World 72 के बुजुर्ग से 12 साल की बेटी की शादी, ऐन वक्त पर पहुंच गई पुलिस; जमकर बवाल June 16, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter पाकिस्तान में एक शख्स अपनी 12 साल की बेटी की शादी 72 साल के बुजुर्ग से करवाने जा रहा था। तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई और निकाह ख्वान और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया।