National ’98 लाख दिए गए, 67 लाख और देंगे’, शहीद अग्निवीर पर राहुल गांधी के आरोपों के बाद सेना का जवाब July 3, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter भारतीय सेना ने अग्निवीर अजय सिंह की मौत के बाद उनके परिवार को सहायता राशि नहीं मिलने की खबरों का खंडन किया है। सेना ने कहा कि शहीद के परिवार को अब तक 98 लाख रुपए से अधिक का मुआवजा दिया जा चुका है।