[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
CM Mohan Yadav Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश-एमपी सीएम मोहन यादव को मुख्यमंत्री की शपथ लिए हुए 10 दिन से अधिक का समय गुजर गया है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है। भाजपा विधायकों के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।
राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो एक- दो दिन के अंदर कैबिनेट विस्तार संभव है। कैबिनेट विस्तार से पहले मंत्रिमंडल में जगह पान को लाबिंग का दौर भी जारी है। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले राजनीतिक बैठकों का दौर भी लगातार जारी है।
मंत्रिमंडल में भाजपा विधायकों के नाम पर रायशुमारी की जा रही है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कैबिनेट विस्तार के दौरान हर गुट के नेताओं को संतुष्ट करना होगा, ताकि भाजपा को किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो। राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो कैबिनेट में शामिल विधायकों के नाम करीब-करीब फाइनल हो गए हैं।
कैबिनेट विस्तार जल्द संभव
एमपी सीएम मोहन यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नई दिल्ली पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम यादव ने केंद्रीय नेताओं सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी भी की। राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो पहले चरण में 12 से 15 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। सीएम यादव के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, और जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे थे।
नए चेहरों को मिलेगी जगह?
भाजपा हाईकमान ने छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में एक बार फिर सबको हैरान कर दिया था। कैबिनेट विस्तार के दौरान आला कमान की हामी के बाद नए चेहरों को भी कैबिनेट में जगह मिली। इसके बाद एमपी में भी कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है कि मध्य प्रदेश में भी भाजपा नए चेहरों को मौका दे सकती है।
पूर्व सीएम शिवराज चौहान से भी मुलाकात
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा की। लोकसभा चुनाव से पहले हर गुट औश्र वर्ग के नेता की प्रतिनिधि सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की जा रही है। सूत्रों की बात मानें तो आगामी चुनाव में कैबिनेट मंत्रियों को भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इन विधायकों के बीच रेस
एमपी सीएम मोहन यादव की कैबिनेट विस्तर से पहले बीजेपी आला कमान के साथ जमकर चर्चा हुई। राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो कैलाश विजयवर्गीय, अशोक रोहाणी, राकेश सिंह, विष्णु खत्री, भगवान दासप्रदीप लारिया, हेमंत खंडेलवाल, तुलसी सिलावट, रमेश मेंदोला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, संपत्तिया उईके, गोविंद सिंह राजपूत, , निर्मला भूरिया, संजय पाठक आदि विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
[ad_2]