MP Cabinet Expansion LIVE: एमपी में प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय बनेंगे मंत्री? CM मोहन यादव ने राज्यपाल को सौंपी 28 नामों की लिस्ट

MP Cabinet Expansion LIVE: एमपी में प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय बनेंगे मंत्री? CM मोहन यादव ने राज्यपाल को सौंपी 28 नामों की लिस्ट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई वाली भाजपा सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज होने जा रहा है। इसके तहत 28 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल पटेल से मुलाकात कर मंत्रियों की सूची सौंपी। राज्यपाल पटेल दोपहर 3:30 बजे राजभवन में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, नवगठित मंत्रिमंडल में कई नए नाम होंगे, लेकिन विधानसभा चुनाव लड़कर जीतने वाले पांच पूर्व सांसदों और पिछली सरकार के मंत्रियों समेत वरिष्ठ नेताओं को भी मंत्री पद से नवाजा जाएगा।

भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का गठन 13 दिसंबर को हुआ था जब मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो उपमुख्यमंत्रियों जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शपथ ली थी। भाजपा ने 

विधानसभा चुनाव में 163 सीटों के साथ प्रचंड जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। 

LIVE UPDATE

– सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में करीब 20 नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती हैं।

– मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय समेत विधानसभा चुनाव लड़कर जीतने वाले पांच पूर्व सांसदों को भी मंत्री बनाए जाने की उम्मीद है।

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here