[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सोमवार एक जुलाई को इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से चीन के 17 साल के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी की दुखद मृत्यु हो गई। झांग झिजी (Zhang Zhijie) रविवार देर रात एशिया जूनियर चैंपियनशिप में जापान के काजुमा कवानो के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रहे थे। इसी दौरान मैच के पहले गेम के दौरान वह अचानक कोर्ट पर गिर पड़े। उनको मेडिकल अटेंशन मिली, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।
जब वे कोर्ट पर गिरे तो उनको तत्काल मेडिकल अटेंशन मिली, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ तो जल्द ही उनको एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, झांग ने दुर्भाग्य से उसी रात दम तोड़ दिया। उनको बचाने का भरसक प्रयास हुआ, लेकिन इसमें असफलता मिली। एएफपी ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडोनेशिया के प्रवक्ता ब्रोटो हैप्पी के हवाले से लिखा, “चिकित्सा निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि पीड़ित को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ था।”
बारबाडोस से ट्रॉफी लेकर कब निकलेगी टीम इंडिया? ट्रेवलिंग शेड्यूल को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
झांग के माता-पिता अपने बेटे के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए इंडोनेशिया पहुंच रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि मेडिकल स्टाफ ने तुरंत ऐक्शन नहीं लिया और वे देर से कोर्ट पर पहुंचे। वहीं, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडोनेशिया के प्रवक्ता ने कहा है कि उनको मैच रेफरी के फैसले का इंतजार करना होता है। इसी वजह से वे थोड़ी देर से कोर्ट पर पहुंचे। बैडमिंटन एशिया ने कहा है कि बैडमिंटन की दुनिया ने एक टैलेंडेट खिलाड़ी को खो दिया।
टीम ने टूर्नामेंट में दिवंगत एथलीट की स्मृति का सम्मान करने के लिए सोमवार को मौन रखा। शोक के संकेत के रूप में चीनी टीम ने प्रतियोगिता फिर से शुरू करने से पहले काली पट्टियां पहनीं। चीन 3-0 के स्कोर के साथ ताइवान के खिलाफ विजयी हुआ। भारत की दोहरी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने झांग के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख व्यक्त किया और इसेहृदय विदारक बताया।
[ad_2]