मध्य प्रदेश में मॉनसूनी बरसात को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, भोपाल समेत कई जिलों में जारी अलर्ट 

मध्य प्रदेश में मॉनसूनी बरसात को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, भोपाल समेत कई जिलों में जारी अलर्ट 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Madhya Pradesh Weather News Hindi:  मध्य प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। एमपी में मॉनसून के एक्टिव होने के साथ ही प्रदेशभर में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो रही है।  भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, उज्जैन,  सागर, छतरपुर आदि शहरों में जमकर मॉनसूनी बारिश का दौर भी शुरू हो गया है।

दूसरी ओर, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में लोगों से अपील है कि बरसाती मौसम में सतर्क रहें। कई शहरों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिसकी वजह से लोगों को जून की भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। 

मौसम विभाग की बात मानें तो प्रदेश में एक और वेदर सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना है जिसके बाद बारिश में तेजी आएगी। पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों में जबलपुर, चंबल, ग्वालिय, सागर आदि में तेज बारिश हो सकती हे। 

दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश पर अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून पूरी तरह से प्रदेशभर में एक्टिव हो चुका है। मॉनसून के प्रदेश में एंट्री होने के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। इसी के लिए मौसम विभाग ने करीब-करीब दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। 

जानिए क्या है मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग की बात मानें तो प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में अगले तीन से चार दिन कुछ जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। बरसात के बाद कई शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी भी हो सकती है। तेज बारिश को लेकर उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, सागर, मुरैना, भिंड, पन्ना आदि में अलर्ट भी जारी किया गया है। 

बारिश के बाद लोगों की बढ़ी मुश्किलें

मध्य प्रदेश के कई शहरों में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर भी जारी है। झमाझम बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। बरसात के बाद नालियां चोक होने की वजह से जलभराव की समस्या भी खड़ी हो गई है।

घरों और दुकानों में बरसाती पानी के घुसने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, सड़कों पर बरसाती पानी के एकत्रित होने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी खड़ी हो रही है। 

[ad_2]