[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Nupur Sharma on Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। नूपुर शर्मा का दावा है कि हिंदुओं को लेकर दिया गया राहुल गांधी का बयान किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। नूपुर ने दो साल पहले खुद को मिली धमकियों को याद करते हुए कहा कि अगर हिंदू हिंसक होता तो हिंदुओं की बेटी को अपने ही देश में सुरक्षा में नहीं रहना पड़ता। बता दें कि राहुल गांधी ने सदन में भाषण देते वक्त भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था खुद को हिंदू कहने वाले लोग लगातार हिंसा में लगे रहते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर काफी हंगामा मचा था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर आपत्ति जताई थी। बाद में राहुल गांधी का यह बयान सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया था।
नूपुर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व भाजपा नेता बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमलावर हैं। वह कह रही हैं कि जब उच्च पदों पर बैठे लोग कह रहे हैं हिंदू हिंसावादी हैं। जब कहा जा रहा है कि सनातनियों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए। तब यह समझने की जरूरत है कि यह एक साजिश है। दावा किया जा रहा है कि पूर्व भाजपा प्रवक्ता ने यह बातें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।
इस दौरान नूपुर शर्मा ने दो साल पहले टीवी पर दिए अपने उस बयान पर भी बात की, जिसको लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में मैंने देखा है कि सनातनियों को मिटाने की बातें हो रही हैं। नूपुर ने कहा कि अगर हिंदू हिंसक होता तो हिंदुओं की बेटी को अपने ही देश में इतनी कड़ी सुरक्षा में नहीं रहना पड़ता।
गौरतलब है कि जुलाई 2022 में एक टीवी डिबेट के दौरान प्रॉफेट मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के लिए नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली थी। देश और विदेश में भी इस पर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। नूपुर शर्मा ने कहा कि जो कुछ भी उनके साथ हुआ, वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए। देश संविधान से चलेगा, शरिया कानून के हिसाब से नहीं।
[ad_2]