‘बधाई, आपने कम समय में मनी लॉन्ड्रिंग में भी PhD की’, भाजपा बोली- AAP सबसे आगे

‘बधाई, आपने कम समय में मनी लॉन्ड्रिंग में भी PhD की’, भाजपा बोली- AAP सबसे आगे


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाते हुए उस पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए AAP को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पीएचडी करने वाली पहली पार्टी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि AAP सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी होने का दावा करती थी, लेकिन अब वो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी सबसे आगे निकल गई है। 

वीरेन्द्र सचदेव ने पीसी में कहा, ‘मनी लॉन्ड्रिंग केस में मामला दर्ज होने वाली ये हिन्दुस्तान की पहली पार्टी है। व्यक्तियों पर तो केस दर्ज होते रहे हैं,लेकिन पहली राजनीतिक पार्टी, जो यह दावा करती है कि हमने सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा प्राप्त किया है, मैं उनको बधाई देता हूं कि आपने कम समय में मनी लॉन्ड्रिंग में भी पीएचडी की है। इसलिए आप पहली राजनीतिक पार्टी हैं, जिन पर मुकदमा दर्ज हुआ है।’

आगे सचदेव ने कहा, ‘ईडी की जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट है, जिसमें शराब नीति घोटाले में बार-बार 100 करोड़ के लेन-देन का जिक्र आता है, 45 करोड़ रुपए का लेन-देन हवाला के जरिए कैसे-कैसे किया गया है, उसमें सिलसिलेवार बताया गया है। कितने समन्स अरविंद केजरीवाल को दिए गए, कैसे उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया, वो सब भी बताया गया है। हमें जो जानकारी प्राप्त हुई है, जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल के अलग-अलग बयानों का भी जिक्र किया है, जो वहां उन्होंने बार-बार अपने बयान बदले हैं।’

भाजपा नेता ने कहा कि अदालत द्वारा ईडी के आरोपपत्र का संज्ञान लिए जाने के बाद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहने के सभी अधिकार खो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘यह आरोपपत्र अपने आप में कहता है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य लाभार्थी और साजिशकर्ता हैं और अदालत द्वारा केजरीवाल को तलब करना स्पष्ट रूप से साबित करता है कि प्रथम दृष्टया अदालत को कुछ सबूत मिले हैं जिनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ ईडी के आरोपों पर भरोसा हो।’

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा दाखिल सातवें पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया। ईडी ने पूरक आरोपपत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP (आम आदमी पार्टी) का नाम लिया  है। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।