मेरे आने से पहले कर दें गाड़ी और केबिन की व्यवस्था, सामने आईं नखरेबाज ट्रेनी IAS की WhatsApp चैट

मेरे आने से पहले कर दें गाड़ी और केबिन की व्यवस्था, सामने आईं नखरेबाज ट्रेनी IAS की WhatsApp चैट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UPSC परीक्षा के लिए कथित तौर पर सर्टिफिकेट में झोल करने वाली ट्रेनी IAS अधिकारी डॉक्टर पूजा खेड़कर की WhatsApp चैट सामने आईं हैं। इन चैट के जरिए पूजा वरिष्ठ केबिन, कार और कर्मचारी जैसी मांगें करती नजर आ रही हैं। ट्रेनी IAS पर आरोप हैं कि उन्होंने ऐसी सुविधाओं की मांग की थी, जो प्रोबेशन पर काम कर रहे अधिकारियों को नहीं मिलती है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने उनका तबादला कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टिंग से पहले ही WhatsApp पर पुणे कलेक्टर के कार्यालय को कई मैसेज किए गए थे। कलेक्टर कार्यालय की तरफ से जारी शुरुआती जांच रिपोर्ट में चैट के तीन स्क्रीनशॉट भी शामिल किए गए हैं। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि पूजा खेड़कर किसी व्यक्ति से चैट कर रही हैं और वाहन और बैठने की व्यवस्था से जुड़े सवाल कर रही हैं।

मैसेज में क्या

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंग्रेजी में भेजे गए शुरुआती मैसेज में पूजा खेड़कर ने अपना परिचय दिया। उन्होंने लिखा, ‘पुणे के असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर मेरी पोस्टिंग हुई है। दिवासे सर ने आपका कॉन्टेक्ट नंबर दिया था। मैं 3 जून को ज्वाइन कर रही हूं। हालांकि, मेरे कुछ दस्तावेज बुलढाणा कलेक्टर ऑफिस से पुणे भेजे गए हैं, जो मुझे हमारे दफ्तर में नहीं मिले हैं। जब हो जाए तो सूचित कीजिएगा।’ इसका जवाब आया, ‘ठीक है, कोई परेशानी नहीं। हम सोमवार को पता लगा लेंगे।’

इसके बाद भेजे गए संदेश में पूजा खेड़कर ने अपने दफ्तर और सरकारी वाहन की जानकारी मांगी। यहां सामने से जवाब आया, ‘इसे लेकर कलेक्टर सरकर से सोमवार को चर्चा करेंगे।’ रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मई को पूजा खेड़कर ने फिर मैसेज किया, ‘घर, यात्रा, केबिन आदि के बारे में कोई अपडेट है क्या?’ इसपर सामने से कोई जवाब नहीं आया। अगले दिन ट्रेनी IAS ने पूछा, ‘कृपया जवाब दीजिए। यह जरूरी है।’ सामने से जवाब आया, ‘गुड मॉर्निंग… हम आपके आने पर इसे देखेंगे।’

[ad_2]