Wimbledon 2024 Mens Final Live Updates: शुरू हुआ हाईवोल्टेज फाइनल, जोकोविच की टक्कर अल्काराज से

Wimbledon 2024 Mens Final Live Updates: शुरू हुआ हाईवोल्टेज फाइनल, जोकोविच की टक्कर अल्काराज से

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Wimbledon 2024 Mens Final Live Updates : स्पेन के कार्लोस अल्काराज और नोवाक जोकोविच के बीच विंबलडन 2024 का पुरुष एकल फाइनल खेला जा रहा है। यह टेनिस मैच ऑल इंग्लैंड क्लब के प्रतिष्ठित सेंटर कोर्ट में हो रहा है। स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर विंबलडन फाइनल में प्रवेश किया। 

अपना 21वां जन्मदिन मनाने से कुछ महीने दूर अल्काराज अगर जीत जाते हैं तो उनका लगातार दूसरा विम्बलडन और चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब होगा। उन्होंने मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। गत चैंपियन अल्काराज का दूसरा विंबलडन फाइनल है, जबकि नोवाक जोकोविच सेंटर कोर्ट पर सात बार के चैंपियन हैं। रविवार को जोकोविच रोजर फेडरर के आठ विंबलडन पुरुष एकल खिताब के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे।

पिछली बार भी फाइनल में उनका सामना जोकोविच से ही था। जोकोविच ने 25वीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेत्ती को 6-4, 7-6, 6-4 से हराया।

 

[ad_2]