भारत शांति चाहता था, लेकिन पाक ने अविश्वास किया; करगिल विजय दिवस पर बोले पीएम मोदी

भारत शांति चाहता था, लेकिन पाक ने अविश्वास किया; करगिल विजय दिवस पर बोले पीएम मोदी


ऐप पर पढ़ें

Kargil Vijay Diwas: करगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि भारत की शांति की कोशिशों का जवाब पाकिस्तान ने अविश्वास से दिया था। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के भी आरोप लगाए। उन्होंने करगिल युद्द के दौरान शहीद हुए वीरों को भी याद किया। वह शिंकुन ला टनल का भी उद्घाटन किया।

शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा का सत्य के सामने आतंकवाद की हार हुई थी। उन्होंने कहा, ‘भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था, बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई। साथियों पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी गलत प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। वो आतंकवाद के सहारे प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।’

इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को भी चुनौती दी। पीएम ने कहा, ‘आज जब मैं उस जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है। मैं आतंकवाद के सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।’

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर उन्होंने कहा, ‘कुछ ही दिन बाद इस 5 अगस्त को आर्टिकल 370 का अंत हुए 5 साल पूरे हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है। बड़े सपनों की बात कर रहा है। जम्मू-कश्मीर की पहचान जी20 जैसी ग्लोबल समिट की अहम बैठक करने के लिए हो रही है।’