[ad_1]
Aesthetik Engineers ने शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआती की है। कंपनी आईपीओ आज यानी 16 अगस्त 2024 को एनएसई एसएमई में 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 110.20 रुपये पर लिस्ट हुआ है। पहले दिन ही कंपनी ने पैसा डबल कर दिया है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 55 रुपये से 58 रुपये था।
खरीदारों की लम्बी लाइन
निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद भी खरीदारों की लम्बी लाइन देखने को मिली। जिसकी वजह से कुछ ही देर में कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 115.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। अपर सर्किट लगने के बाद आज कंपनी के कारोबार को रोक दिया गया है। यानी अब आज खरीदारी और बिक्री नहीं की जा सकती है।
कंपनी के आईपीओ का साइज 26.47 करोड़ रुपये का था। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 45.46 लाख शेयर जारी किया है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। बता दें, निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 8 अगस्त से 12 अगस्त तक मौका था। आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,16,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
आखिरी दिन आईपीओ को 705 गुना सब्सक्रिप्शन
तीसरे दिन आईपीओ को 705 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटगरी में आईपीओ को 1933.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। पहले दिन 26.43 गुना और दूसरे दिन 52.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 7.52 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, आईपीओ के पहले प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी कंपनी में 100 प्रतिशत थी। जोकि अब घटकर 73.50 प्रतिशत हो गई है।
[ad_2]