दिग्गज सीमेंट कंपनी में हिस्सेदारी बेच रहे प्रमोटर, LIC के पास 12 करोड़ से ज्यादा शेयर

दिग्गज सीमेंट कंपनी में हिस्सेदारी बेच रहे प्रमोटर, LIC के पास 12 करोड़ से ज्यादा शेयर

[ad_1]

सीमेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी-अंबुजा सीमेंट्स के प्रमोटर समूह की इकाई होल्डरिंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड एक ब्लॉक डील करने वाली है। इसके तहत 500 मिलियन डॉलर में 2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है। ब्लॉक डील के लिए मिनिमम प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर है, जो 22 अगस्त को 631.80 रुपये प्रति शेयर की क्लोजिंग प्राइस से 5 प्रतिशत के डिस्काउंट को दिखाता है। बता दें कि सीमेंट निर्माता कंपनी के शेयर प्राइस में पिछले वर्ष लगभग 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक निवेश बैंक जेफरीज इस डील पर सलाहकार के रूप में कार्य कर रहा है और इसमें 60 दिनों की लॉक-इन अवधि है। प्रमोटर समूह के पास अंबुजा सीमेंट्स में सामूहिक रूप से 70.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें से होल्डरिंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास 50.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एलआईसी का है दांव

पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो कंपनी में म्यूचुअल फंड- कोटक Flexicap फंड की बड़ी हिस्सेदारी है। इसमें फंड के 2,60,46,437 शेयर या 1.06 हिस्सेदारी है। इसके अलावा बीमा कंपनी एलआईसी के पास कंपनी के 12,49,05,083 शेयर या 5.07 फीसदी हिस्सेदारी है।

कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 789.63 करोड़ रुपये रहा। अंबुजा सीमेंट्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,135.46 करोड़ रुपये था। इस अवधि में परिचालन आय 8,311.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,712.90 करोड़ रुपये थी। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में कुल खर्च 7,566.91 करोड़ रुपये रहा।

शेयर का हाल

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर की बात करें तो यह 632.90 रुपये पर है। इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 706.85 रुपये है। शेयर का यह भाव 2 जुलाई 2024 को था। शेयर के 52 हफ्ते का लो 404 रुपये है। शेयर का यह भाव नवंबर 2024 में था।

[ad_2]