[ad_1]
अगर आप मालवा एक्सप्रेस से कहीं यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। इस ट्रेन का रूट कुछ दिनों के लिए बदलने वाला है। 12920 मालवा एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सेवा है जो मध्य प्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर और जम्मू और कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी कटरा को जोड़ती है।
उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विकास कार्य के तहत ब्लाक प्रस्तावित किया गया है। इसके चलते मालवा एक्सप्रेस और महू-कटरा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 30 सितंबर से आठ अक्टूबर तक (12919) वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी होकर चलेगी। 30 सितम्बर से सात अक्टूबर तक की महू-कटरा स्पेशल ट्रेन(09321) वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी। इसके साथ ही दो अक्टूबर महू-कटरा स्पेशल ट्रेन वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जालंधर सिटी जाएगी।
(12919) मालवा एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग
(12919) मालवा एक्सप्रेस ट्रेन डॉ अंबेडकर नगर महू (DADN) से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) के बीच चलती है। 12919 मालवा एक्सप्रेस ट्रेन अंबेडकर नगर महू से 11:50 बजे निकलती है और प्रस्थान के दूसरे दिन 16:30 बजे SVDK स्टेशन पहुंचती है। 12920 अपने मूल स्टेशन से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान करती है और अपने गंतव्य पर लगभग 14:30 बजे पहुंचती है। 12919 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने मूल स्टेशन से 11:50 बजे प्रस्थान करती है और अपने गंतव्य पर लगभग 16:30 बजे पहुँचती है।
27 घंटे में करती है यात्रा पूरी
ट्रेन 12920 का नाम मालवा एक्सप्रेस है। यह पहले दिन जम्मू से 09:00 बजे निकलती है और दूसरे दिन 12:50 बजे इंदौर पहुँचती है। अपने स्रोत से गंतव्य तक पहुँचने में इसे 27 घंटे 50 मिनट लगते हैं। अपने रास्ते में ट्रेन जिन प्रमुख स्टेशनों से होकर गुज़रती है, उनमें नई दिल्ली, अंबाला कैंट जंक्शन और मथुरा जंक्शन शामिल हैं।
43 स्टेशनों पर लेती है स्टाप
अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू और कश्मीर सहित कई राज्यों से होकर गुजरती है। अपनी 27 घंटे की यात्रा के दौरान, मालवा एक्सप्रेस 43 स्टेशनों पर रुकती है।
[ad_2]