[ad_1]
शेयर बाजार में अच्छी कंपनियों लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न देने में सफल रही है। Transformers and Rectifiers ने भी लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है। एक वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव महज 6.50 रुपये के लेवल पर था। लेकिन आज 670 रुपये से अधिक है। महज 4 साल में ही इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है।
1 साल में 300% चढ़ा मल्टीबैगर स्टॉक
9 अप्रैल 2020 को कंपनी के शेयरों का भाव 6.50 रुपये था। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 671 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 45 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयरों का भाव 238.70 रुपये था। अगर उस समय किसी ने कंपनी के शेयर खरीदे होंगे तो उन्हें 185 प्रतिशत का फायदा अब तक हो गया है। पिछले एक साल की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 300 प्रतिशत चढ़ चुका है। बता दें, निवेशकों के लिए पिछला एक महीना अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
1 लाख के निवेश पर मिला एक करोड़ रुपये का रिटर्न
9 अप्रैल 2020 से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10,350 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 4 साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसका रिटर्न अबतक 1.04 करोड़ रुपये हो गया है।
Transformers and Rectifiers का 52 वीक हाई 845.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 142.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,070.56 करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी मई के महीने में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 0.20 रुपये का डिविडेंड मिला था।
[ad_2]