[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बुधवार को लोकसभा में राहुल गांधी के कथित ‘फ्लाइंग किस’ को लेकर जमकर हंगामा हुआ। महिला सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे घटनाक्रम पर MP की महिला IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने टिप्पणी की है। मध्य प्रदेश सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी शैलबाला ने ट्विटर पर महिला सांसदों के पत्र को पोस्ट करते हुए कमेंट किया,”ज़रा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा?”
IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन तंज भरी टिप्पणी के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इससे पहले कई बार IAS अधिकारी ट्विटर पर कई मुद्दों को लेकर टिप्पणी कर चुकी हैं। अपनी शादी को लेकर भी वो सुर्खियों में रही थीं।
2009 बैच की महिला IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने 56 वर्षीय पत्रकार राकेश पाठक से शादी की है। इसको लेकर वो काफी सुर्खियों में रही थीं। वहीं, बीते दिनों असम के मुख्यमंत्री की सपरिवार विदेश घूमते हुए तस्वीरों पर भी कमेंट किया था।
बीते दिनों, मणिपुर का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में इसको लेकर जमकर आक्रोश दिखा। संसद के मानसून सत्र में इसको लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तक पेश किया गया। अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण देने के बाद राहुल गांधी के कथित तौर पर ‘फ्लाइंग किस’ को लेकर हंगामा हुआ और फिर महिला सांसदों ने स्पीकर से कार्रवाई की मांग की है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस को जमकर घेरा। सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग वाला पत्र वायरल होने के बाद MP की IAS अधिकारी ने इस मामले को मणिपुर की महिलाओं से जोड़ दिया। गौरतलब हो कि IAS शैलबाला मार्टिन ने इशारों-इशारों में इस बात का भी जिक्र कर दिया कि BJP महिला सांसदों ने मणिपुर के मुद्दे पर नहीं बोला था। उन्होंने लिखा,”ज़रा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा?”
[ad_2]