इंदौर सराफा में शनिवार और थोक बाजार मंडियों में सोमवार से शुरू होगा नया कारोबारी साल

इंदौर सराफा में शनिवार और थोक बाजार मंडियों में सोमवार से शुरू होगा नया कारोबारी साल

[ad_1]

सराफा और थोक सब्जी मंडी में शनिवार से ही नया कारोबार शुरू होने के साथ दीपावली अवकाश खत्म हो रहा है। नए कारोबारी साल की शुरुआत भी परंपरा के अनुसार धूमधाम से होगी। हर बाजार में नई फसल, नए माल के सौदे शुभमुहूर्त में किए जाएंगे।

बीते दिनों की भीड़भाड़ रिकार्डतोड़ बिक्री के बाद शुक्रवार को शहर के बाजार व सड़कें शांत दिखीं। दीपावली के साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों में कारोबारी साल का अंत: हो गया है। सोमवार से शहर के प्रमुख थोक बाजार और मंडियों में नया कारोबारी साल शुरू होगा।

नए कारोबारी साल में कुछ परंपराएं भी कायम है। शुभ घड़ी और मुहूर्त देखकर कारोबार शुरू होता है। पहले दिन के पहले कारोबार में कुछ खास परंपराए निभाई जाती है।

मंडियों और बाजार में सिर्फ नई फसल, नए आयातित सू्खे मेवे और फैक्ट्रियों से बनकर आए नए लाट के सौदे ही किए जाता है।

किराना बाजार में हल्दी, गुड़, धनिया, सुपारी जैसी कुछ खास वस्तुओं के साथ नई फसल के मेवों और मसालों के सौदों से पहले कारोबार की शुरुआत होगी। इस दौरान आतिशबाजी और ढोल-ताशे भी गूजेंगे।

सराफा बाजार

महालक्ष्मी पूजन के बाद नववर्ष लिखने का मुहूर्त 2 नवंबर 7.30 से 9 बजे तक होगा। बाद में सराफा व्यापारी एसोसिएशन का मिलन समारोह आयोजित होगा। दोपहर बाद बाजार में व्यापार शुरू होगा।

अनाज मंडी

संयोगितागंज (छावनी) अनाज मंडी और लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में सोमवार सुबह कारोबार का नया साल शुरू होगा। लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में 4 नवंबर को सुबह 8.11 बजे मुहूर्त के सौदे होंगे। छावनी मंडी में सुबह 10.21 बजे मुहूर्त के सौदे होंगे। इससे पहले 10.01 मिनट पर महालक्ष्मी पूजन और 56 भोग के साथ अन्नकूट आयोजित होगा। किसानी मंंडी में सुबह 8 बजे से दीपावली मुहूर्त होगा और सौदे शुरू होने लगेंगे।

naidunia_image

किराना बाजार

दि सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन में दीपावली मुहूर्त के सौदे 4 नवंबर दोपहर 1.00 बजे होंगे। लक्ष्मीपूजन के बाद नए सूखे मेवों और खास मसालों की नई खेप की बिक्री की जाएगी। बाजार में व्यापारी मिलन समारोह भी आयोजित होगा।

naidunia_image

थोक सब्जी मंडी

हरी सब्जी मंडी में शनिवार सुबह से नए साल का मुहूर्त होगा। आलू-प्याज मंडी में मुहूर्त सौदे 4 नवंबर सोमवार से ही होंगे। सुबह 9.41 बजे से मंडी में नए वर्ष का कामकाज शुरू होगा।

naidunia_image

रेडीमेड परिधान

थोक रेडिमेड परिधान बाजार में फैक्ट्रियों से बनकर आए नए परिधानों के सौदों की शुरूआत मुहूर्त में होगी। 4 नवंबर सोमवार को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक पहले सौदे किए जाएंगे।

naidunia_image

[ad_2]