मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सड़क हादसा, अयोध्या दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 15 यात्री घायल

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सड़क हादसा, अयोध्या दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 15 यात्री घायल

[ad_1]

घायलों में 4 की हालत गंभीर है। बस में नागपुर नाका व्यापारी मंडल के श्रद्धालु सवार थे, ये सभी लोग छिंदवाड़ा के ही निवासी हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कर वापस छिंदवाड़ा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस चौरई में हादसे का स्वीकार हो गई। बस सोयाबीन प्लांट के पास पलट गई। हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रभात मिश्रा, एसडीओपी सौरभ तिवारी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा एसपी अजय पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है।

[ad_2]