MP Weather Today: एमपी में उमस और गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, इन 45 जिलों में सूखे जैसे हालात; अब सितंबर से उम्मीदें

MP Weather Today: एमपी में उमस और गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, इन 45 जिलों में सूखे जैसे हालात; अब सितंबर से उम्मीदें

[ad_1]

इस साल अगस्त में मध्य प्रदेश के लगभग 45 जिलों में मॉनसून उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। इन जिलों में कहीं 12% तो कहीं 94% तक कम बारिश हुई है। वहीं, अब एमपी से सूखे का संकट टलने की संभावना नजर आ रही है। पिछले 10 दिनों से थामा बारिश का दौरा एक-दो दिन में फिर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून पर लगा ब्रेक दो सितंबर को खत्म हो सकता है। प्रदेश में फिर मॉनसून सक्रिय होगा और आंधी के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। 

इससे पहले भोपाल में तेज धूप खिली रही। ग्वालियर में भी तापमान बढ़कर 36% पहुंच गया है जबकि टीकमगढ़ के अलावा धार, गुना, नर्मदा पुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, मलाजखंड, छिंदवाड़ा में भी तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर में मॉनसून से कुछ उम्मीद है। बताया जा रहा है कि 4 से 5 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव हो रहा है। 6 से 7 सितंबर तक लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो सकता है। इससे पूर्वी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। यह सिस्टम 18 से 19 सितंबर तक एक्टिव रह सकता है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में और सतना, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, इंदौर, धार, देवास जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा बैतूल, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक की गतिविधि भी बन सकती है।

 

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here