[ad_1]
भारतीय बाजार में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Hyundai कई सेगमेंट में वाहनों को बेचती है। कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Hyundai Aura का Corporate Edition लॉन्च कर दिया गया है। कार से संबंधित सभी जानकारी के लिए चलते खबर की ओर….
Hyundai Aura Corporate Edition हुआ लॉन्च
Hyundai की ओर से ऑरा को कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली हुंडई ऑरा को कॉर्पोरेट एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है। जिससे सफर के दौरान अनुभव बेहतर हो जाएगा।
Hyundai Aura की क्या है खासियत
कंपनी की ओर से ऑरा के नए एडिशन में कई फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। इसमें 6.75 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो दिया गया है। इसके साथ ही 15 इंच टायर के साथ ड्यूल टोन स्टाइल स्टील व्हील, एलईडी डीआरएल, रियर विंग स्पॉयलर, टीपीएमएस, रियर एसी वेंट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर दिया गया है। साथ ही गाड़ी में कॉर्पोरेट की बैजिंग को भी दिया गया है।
Hyundai Aura का दमदार इंजन
सेडान कार को भले ही कॉर्पोरेट एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जिससे 83 पीएस की पावर और 113.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें पेट्रोल के साथ ही सीएनजी इंजन का विकल्प भी मिलता है जिसमें 1.2 लीटर इंजन से इसे 69 पीएस की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Hyundai Aura Corporate Edition में भी 5स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।
Hyundai Aura की जानें कीमत
हुंडई की ओर से ऑरा के कॉर्पोरेट एडिशन को पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही इंजन के विकल्प के साथ लाया गया है। सेडान कार के कॉर्पोरेट एडिशन के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.48 लाख रुपये रखा गया है। वहीं इसके वर्जन को 8.47 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Hyundai Aura का किनसे मुकाबला
Hyundai Aura को Compact Sedan Car सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Dzire, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी कारों के साथ होता है।
[ad_2]