ऐप पर पढ़ें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि आम आमदी पार्टी को एक परिवार चला रहा है। इसी के साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार होने पर भी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ने पर भी मोहन यादव ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है। न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में सीएम मोहन यादव ने कहा है कि लोगों को अब केजरीवाल पर भरोसा नहीं रहा और देश का संविधान बनाने वालों की आत्मा यह देख कर रो रही होगी कि आखिर कैसे कोई जेल से सरकार चला सकता है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसी साल मार्च के महीने में दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, केजरीवाल ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। अरविंद केजरीवाल इस वक्त अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं। सीएम मोहन यादव से जब पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस मॉडल की तरह एक परिवार के द्वारा चलाई जा रही है? तब इसपर सीएम ने कहा कि सिर्फ एक ही परिवार आम आदमी पार्टी को चला रहा है और अब तो उनकी पत्नी भी सामने आ चुकी हैं।
केजरीवाल ने अपने गुरु की नहीं सुनी- मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘जब भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में केजरीवाल ने हिस्सा लिया था और तब उन्होंने कई दावे किए थे लेकिन अब लोगों को उनपर भरोसा नहीं रहा क्योंकि उनके दावे गलत साबित हुए। मसलन- उन्होंने कहा था कि वो कभी सुरक्षा नहीं लेंगे लेकिन उन्होंने लिया, वो कभी सरकारी आवास नहीं लेंगे लेकिन उन्होंने लिया। उन्होंने कहा था कि वो कभी भी कोई राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे लेकिन उन्होंने बनाई और अपने गुरु की भी नहीं सुनी।’ मोहन यादव ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि वो सबको साथ लेकर चलेंगे। लेकिन उन्होंने कुमार विश्वास, शाजिया इल्मी और आशुतोष जैसे लोगों के साथ अन्याय किया जो कि अच्छे नेता थे।
सीएम ने कहा कि जिस शख्स ने एक IAS अफसर को अपने घर बुला कर उनसे बदसलूकी की उनसे कोई क्या उम्मीद कर सकता है। मोहन यादव ने कहा कि सीएम का पद काफी गरिमामय पद होता है। जब सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल गए तब उन्होंने उनसे इस्तीफा लिया लेकिन जब वो खुद जेल गए तब उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया।