Ayushman Yojana: मप्र के 34 लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, यहां से बनवाएं कार्ड

Ayushman Yojana: मप्र के 34 लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, यहां से बनवाएं कार्ड

[ad_1]

प्रधानमंत्री मोदी ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की घोषणा की। मध्य प्रदेश में 34 लाख बुजुर्गों के लिए कार्ड बनाने का अभियान शुरू होगा। हितग्राही खुद या सरकारी अस्पतालों में जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसी सप्ताह 70 वर्ष अधिक आयु के सभी लोगों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की शुरुआत के बाद मध्य प्रदेश में सभी हितग्राहियों का कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में 70 वर्ष से ऊपर के लगभग 34 लाख लोगों को योजना का लाभ मिल सकेगा। हितग्राही आयुष्मान पोर्टल पर खुद कार्ड बना सकते हैं या पास के किसी सरकारी अस्पताल में आयुष्मान केंद्र में जाकर बनवा सकते हैं।

ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत योजना के अधिकारियों ने बताया कि पंजीयन के दौरान ओटीपी आता है। ओटीपी अंकित करने पर पंजीयन हो जाता है। केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को योजना में शामिल करने के साथ विशेष लाभ देने का निर्णय लिया है। एक सप्ताह पहले योजना प्रारंभ होने के साथ ही देश भर में पंजीयन भी प्रारंभ हो गया है।

मध्य प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की अनुमानित संख्या लगभग 34 लाख है। इसमें योजना में पहले से शामिल बुजुर्गों के साथ ही 70 से अधिक उम्र के आयकर के दायरे में आने वाले लोग भी हैं।

पंजीयन की हो गई शुरुआत

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले में अभी तक लगभग 250 लोगों का पंजीयन किया जा चुका हैं। इसी प्रकार से प्रदेश भर में पंजीयन की गति धीमी है इसलिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

दरअसल, नए प्राविधानों में योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर दिया जाना है। साथ ही वृद्धावस्था के हिसाब से विशेष पैकेजों का लाभ भी उन्हें दिया जाएगा। इस कारण योजना में पहले से सम्मिलित बुजुर्गों को भी पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है।

प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की अनुमानित संख्या 34 लाख है। योजना के अंतर्गत पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है।

डा. योगेश भरसट, सीईओ, आयुष्मान भारत योजना

[ad_2]