Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates: कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन मंगलौर विधानसभा सीट पर आगे, काउंटिंग जारी

Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates: कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन मंगलौर विधानसभा सीट पर आगे, काउंटिंग जारी

[ad_1]

Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates: बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव के लिए 13 जुलाई को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। निर्वाचन आयोग ने दोनों ही सीटों के लिए पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं। उधर, भाजपा-कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।

विदित हो कि दोनों सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने बदरीनाथ के लिए आईएएस अनीता रामचंद्रन और मंगलौर के लिए सौरभ कुमार सुमन को पर्यवेक्षक बनाया है जबकि व्यय पर्यवेक्षक के रूप में क्रमश: आईआरएस सेवा के मनदीप पंवार और अनूप कुमार शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है।

इसके साथ ही लाईजन अफसर भी तैनात किए गए हैं। बदरीनाथ सीट की मतगणना गोपेश्वर डिग्री कालेज, जबकि मंगलौर सीट काउंटिंग रोशनाबाद में होगी। दोनों ही मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

मतगणना के लिए दोनों ही स्थानों पर 14-14 टेबिल लगाई गई हैं। माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना नतीजे की तस्वीर साफ हो जाएगी। भाजपा और कांग्रेस ने मतगणना के लिए अपने-अपने एजेंटों की नियुक्ति कर दी है।

LIVE UPDATES:

10:00 AM Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates: मंगलौर उपचुनाव में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं। बसपा के उबेदुर्रहमान को मिले 2948 वोट। कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 4377 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 925 वोट पड़े।

10:20 AM Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates: 

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में दूसरे चरण के मतगणना परिणाम

1    राजेंद्र भंडारी-    बीजेपी  -1724

2    लखपत बुटोला-    कांग्रेस-2194

3    हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 40

4    नवल खाली-निर्दलीय.- 133

5    नोटा      – 54

कुल वोट -4145

दूसरे चरण में लखपत बुटोला 470 मतों से आगे चल रहे है।

9:50 AM Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates:  मंगलौर उपचुनाव में पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं। काजी को 4613, जबकि बीएसपी प्रत्याशी को 4442 और बीजेपी प्रत्याशी को कुल 414 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार काजी कुल 174 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

9:35 AM Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates: उपचुनाव में ईवीएम के वोटों की गिनती जारी है। 

9:20 AM Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates: हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर शनिवार को भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थको का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। कांग्रेस के झबरेड़ा विधायक राजेंद्र जाती भी मौके पर मौजूद हैं।

8:55 AM Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates: चमोली जिले के गोपेश्वर पीजी कालेज गोपेश्वर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले 8.00 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना के बाद  8.30 बजे से ईवीएम के पहले राउंड की काउंटिग होगी। 

8:40 AM Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates: दोनों विधानसभा सीटों पर पोस्टल बैलेटों की काउंटिंग की जा रही है। 

8:20 AM Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates: मंगलौर सीटों की वोटों की गिनती दस राउंड में पूरी होगी: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने एनआईसी सभागार में राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों, प्रतिनिधियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ बैठक की।

रिटर्निंग ऑफीसर लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि बैलेट पेपर सुबह 7 बजे निकाला जाएगा। इसलिए सभी प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि 7 बजे से पहले पहुंच जाएं। ईवीएम स्ट्रांग रूम की सील भी उनके सामने ही खोली जाएगी। आठ बजे मतगणना शुरू होगी, जो कि 10 राउण्ड में पूरी होगी। ईवीएम की मतगणना को 14 टेबल, बैलेट पैपर्स के लिए 5 प्लस एक, ईटीपीबीएस के लिए 4 टेबल, एक आरओ सहित कुल 25 टेबल लगाई जा रही हैं।

8:00 AM Badrinath Mangalore By Election Result Live: बदरीनाथ-मंगलौर उपचुनाव के लिए काउंटिग शुरू हो गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

[ad_2]