BECIL Recruitment 2023 : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कन्सल्टैंट में 284 इंजीनियर, टेक्नीशियन व अन्य पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स

BECIL Recruitment 2023 : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कन्सल्टैंट में 284 इंजीनियर, टेक्नीशियन व अन्य पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

BECIL Recruitment 2023 : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कन्सल्टैंट इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने इंजीनियर, टेक्नीशियन व अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीईसीआईएल की इस भर्ती में कुल 284 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक (NATRAX), एनएच-52, ओल्ड आगरा-मुंबई हाईवे, मध्यप्रदेश में की जाएगी।

बीईसीआईएल की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 27 मार्च 2023 तक ई-मेल के जरिए अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

बीईसीआईएल भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों को ध्यान रखना चाहिए कि स्वप्रमाणित बॉयोडाटा की प्रति और भरा हुआ आवेदन फॉर्म व सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रति ई-मेल आईडी-hr.bengaluru@becil.com पर 27 मार्च को या इससे पहले भेज दें।


पदों का ब्योरा और वेतनमान:

पद नाम————वेतन मान

1- टेक्नीशियन- लैब या इंस्ट्रुमेंटैशन—– ₹22,000

2- टेक्निकल असिस्टैंट, विहिकल टेस्टिंग —–₹30,000

3-टेक्निकल असिस्टैंट, होमोलोगेशन टेस्टिंग —–₹30,000

4- इंजीनियर, प्रोविंग ग्राउंड मैनेजमेंट सिस्टम —–₹42,000 से ₹46,000

5- जूनियर ऑफिसर, एचआर —–₹42,000 से ₹46,000

आवेदन योग्यता : 

बीईसीआईएल भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि शैक्षिक योग्यता, काम का अनुभव, आयु सीमा और पद के अनरूप योग्यता के विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर देखें।

BECIL Recruitment 2023 Notification 

पद के अनुरूप अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता के साथ कार्य अनुभव भी रखना होगा। जैसे टेक्नीशियन पद के लिए आईटीआई का डिप्लोमा और दो वर्ष का अनुभव जरूरी है उसी प्रकार टेक्निकल असिस्टैंट विहिकल इंजीनियरिंग के लिए मैकेनिकल या ऑटो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 5 वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है। अत: सभी पदोंं के लिए योग्यता का विवरण ऊपर दिए नोटिस में चे कर लें इसके बाद ही आवेदन करें।

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here