ek hazaro mere bhaiya hai ladli behna sing a song for cm shivraj singh chouhan after bjp win Madhya Pradesh Election – एक हजारों में मेरे भइया हैं, वीडियो में देखिए बहनों ने गीत गाकर शिवराज को कैसे दी बधाई, राजस्थान न्यूज

ek hazaro mere bhaiya hai ladli behna sing a song for cm shivraj singh chouhan after bjp win Madhya Pradesh Election – एक हजारों में मेरे भइया हैं, वीडियो में देखिए बहनों ने गीत गाकर शिवराज को कैसे दी बधाई, राजस्थान न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Madhya Pradesh Election Result : मध्य प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की इस जीत के बाद लाडली बहनों का शुक्रिया अदा किया था। अब इन लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी अलग अंदाज में बधाई दी है। लाडली बहनों ने गीत गाकर शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कई सारी महिलाएं एक जगह जमा हैं और वो शिवराज सिंह चौहान के लिए गीत गा रही हैं। 

हिंदी सिनेमा के मशहूर गीत ‘एक हजारों में मेरी बहना है गीत को महिलाएं गा रही हैं।’ वो एक सुर में इस गीत को गुनगुनाते हुए कह रही हैं कि ‘एक हजारों में मेरे भइया हैं।’ इन महिलाओं के हाथ में कमल के फूल भी नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो – 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद भी कई बार अलग-अलग मंचों से यह गीत बहनों के लिए गा चुके हैं। एमपी में बीजेपी की शानदार जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बहनों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘मैंने कहा था कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और यह हमें मिल रहा है। मैंने इस बेहतरीन परफॉरमेंस का क्रेडिट लाडली बहनों को दिया है।’ इससे पहले चौहान ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा था, ‘कांटे की टक्कर, कांटे की टक्कर…लाडली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए। बेटियों और बहनों ने हमारी जीत की राह बना दी है।’

 

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here