EURO CUP 2024: राउंड 16 के मैच खत्म, इन 8 टीमों में होगी सेमीफाइनल के लिए लड़ाई

EURO CUP 2024: राउंड 16 के मैच खत्म, इन 8 टीमों में होगी सेमीफाइनल के लिए लड़ाई

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Euro Cup 2024 quarter Final Schedule:  यूरो कप 2024 के राउंड 16 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। इसी के साथ इटली, डेनमार्क, स्लोवाकिया, जॉर्जिया, स्लोवेनिया, बेल्जियम, रोमानिया और ऑस्ट्रिया की टीम का सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है। अब टूर्नामेंट में 8 टीमें जिंदा हैं, जिनमें स्पेन, जर्मनी, पुर्तगाल, फ्रांस, इंग्लैंड, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड और तुर्किये की टीम शामिल है। यही टीमें क्वॉर्टर फाइनल में भिड़ेंगी। जो भी टीम अपने मैच को जीतेगी, वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। 

यूरो कप के क्वॉर्टर फाइनल के शेड्यूल की बात करें तो इस दौरे के नॉकआउट मैच 5 जुलाई और 6 जुलाई को खेले जाएंगे। पहले क्वॉर्टर फाइनल में 5 जुलाई को स्पेन और जर्मनी की भिंड़त होगी, जबकि इसी दिन दूसरे क्वॉर्टर फाइनल मैच में पुर्तगाल को फ्रांस का सामना करना होगा। वहीं, 6 जुलाई को तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड भिड़ने वाले हैं और इसी दिन नीदरलैंड वर्सेस तुर्किये का नॉकआउट मैच होने वाला है। पहला क्वॉर्टर फाइनल स्टुटगार्ट में, दूसरा हैमबर्ग में, तीसरा डुसेलडॉर्फ में और चौथा क्वॉर्टर फाइनल बर्लिन में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः ICC ने अगले T20 World Cup को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए कब, कहां और कितनी टीमों के साथ होगा टूर्नामेंट

  

मंगलवार 9 और बुधवार 10 जुलाई को यूएफा यूरो चैंपियनशिप 2024 के सेमीफाइनल मैचों का आयोजन होगा। पहला सेमीफाइनल मैच की मेजबानी बर्लिन करने वाला है, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच का आयोजन डॉर्टमुंड में होगा। पहला सेमीफाइनल स्पेन/जर्मनी वर्सेस पुर्तगाल/फ्रांस होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल नीदरलैंड/तुर्किये बनाम इंग्लैंड/स्विट्जरलैंड होगा। फुटबॉल में पहले ही सीडिंग दे दी जाती है। ऐसे में यहां नंबर एक या नंबर पर रहने वाली टीम से फर्क नहीं पड़ता। बर्लिन में ही टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन होना है। फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। 11, 12 और 13 जुलाई को रेस्ट डे रखा गया है। 

[ad_2]