FACT CHECK: फर्जी निकला शिवराज पर KBC वाला वीडियो, सोनी टीवी ने भी साइबर सेल में की शिकायत

FACT CHECK: फर्जी निकला शिवराज पर KBC वाला वीडियो, सोनी टीवी ने भी साइबर सेल में की शिकायत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया पर केबीसी से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक आपत्तिजनक सवाल जवाब दिखाया गया है। फैक्ट चेक पड़ताल में यह वीडियो फर्जी पाया गया है।  इस बीच सोनी टीवी ने भी इस पर बयान जारी किया है। सोशल मीडिया साइट ‘x’ पर चैनल ने कहा है कि उन्होंने इस मुद्दे पर साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। साथ ही इस फेक वीडियो को साझा करने से भी लोगों को आगाह किया है। दरअसल वीडियो में अमिताभ बच्चन की नकली वॉयस ओवर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अपमानजनक सवाल पूछा गया था, जिसे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी साझा किया था।  

सोनी टीवी ने क्या कहा?

सोनी टीवी ने एक्स पर लिखा, ‘हमें हमारे शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक अनाधिकृत वीडियो के प्रसार के बारे में सतर्क किया गया है। यह वीडियो भ्रामक रूप से हमारे होस्ट की मनगढ़ंत वॉयस-ओवर को ओवर लेप करता है और विकृत सामग्री प्रस्तुत करता है। हमारे लिए शो की ईमानदारी और हमारे दर्शकों के भरोसे को कायम रखना सर्वोपरि है, और हमने साइबर सेल से इसकी शिकायत की है। हम ऐसी गलत सूचनाओं की कड़ी निंदा करते हैं, अपने दर्शकों से सतर्क रहने और असत्यापित सामग्री साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं।’

KBC के फेक वीडियो में क्या है?

सोनी टीवी ने जिस वीडियो का हवाला दिया है उसे कांग्रेस सदस्य रितु चौधरी ने साझा किया था। यह कौन बनेगा करोड़पति की नियमित प्रोग्रामिंग की एक क्लिप जैसा लग रहा था। हालांकि, एक बार जब अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा, तो आवाज़ थोड़ी बदल गई और यह उनके लिप-सिंक के साथ मेल नहीं खा रही थी, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है। पहली नजर में ही ये वीडियो फर्जी समझ आ रहा है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने इसे साझा किया था। 

ओरिजनल वीडियो में क्या था?

KBC के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर वायरल किया जा रहा था। अमिताभ बच्चन ने ओरिजिनल वीडियो में कंटेस्टेंट से सवाल पूछा था- इनमें से कौनसी फिल्म खिलाड़ी की नहीं है। विकल्प दिए 1. साइना, 2. पीकू, 3. भाग मिल्खा भाग, 4. शाबाश मिठू। 

प्रतिभागी ने खुद सामने आकर किया था खंडन

वीड़ियो में दिख रहे मध्यप्रदेश के प्रतिभागी भूपेंद्र चौधरी ने फेक वीडियो वायरल होने के बाद खुद सामने आकर लोगों के सामने सच बताया। उन्होंने बताया कि वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की नियत से बनाया गया था। 

कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा पर FIR

भारतीय जनता पार्टी के लीगल सेल ने एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे केबीसी के फर्जी वीडियो पर रविवार को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा पर एफआईआर दर्ज की गई थी। केके मिश्रा ने KBC वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर साझा किया था।

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here