National HC जज ने दिल्ली दंगों से जुड़े कुछ खास मामलों से खुद को अलग किया, शरजील इमाम की याचिका भी इसमें July 4, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोगों की जान गई थी, और करीब 700 लोग घायल हुए थे। उस वक्त वहां एक खास समुदाय के लोग CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर धरने पर बैठे थे।