KFC और पिज्जा हट की कंपनी 5 टुकड़ों में बांट रही शेयर, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

KFC और पिज्जा हट की कंपनी 5 टुकड़ों में बांट रही शेयर, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

[ad_1]

केएफसी (KFC) और पिज्जा हट चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई है। सफायर फूड्स के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1628.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। सफायर फूड्स के शेयरों में यह तेजी शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद आई है। सफायर फूड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1878 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1218.50 रुपये है।

5 टुकड़ों में अपने शेयर बांट रही है कंपनी
सफायर फूड्स (Sapphire Foods) अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांट रही है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांट रही है। कंपनी ने शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर 2024 फिक्स की है। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेस्टोरेंट सेल्स सालाना आधार पर 10 पर्सेंट बढ़कर 716.5 करोड़ रुपये रही। वहीं, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1 पर्सेंट बढ़कर 124.2 करोड़ रुपये रहा है।

एक साल में कंपनी के शेयरों में 20% से ज्यादा की तेजी
सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड (Sapphire Foods) के शेयरों में पिछले एक साल में 20 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2023 को 1337.30 रुपये पर थे। सफायर फूड्स के शेयर 20 अगस्त 2024 को 1628.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत में 13 KFC और 1 पिज्जा हट रेस्टोरेंट्स को ऐड किया है। सफायर फूड्स की टोटल रेस्टोरेंट संख्या 886 हो गई है। सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड यम ब्रांड्स प्रमुख फ्रेंचाइजी ऑपरेटर है। यह भारत, श्रीलंका और मालद्वीव में केएफसी, पिज्जा हट और टैको बेल रेस्टोरेंट्स को मैनेज करती है। कंपनी की शुरुआत साल 2009 में समरजीत एडवायजर्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप में हुई थी। साल 2015 में इसे सफायर फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रूप में रिब्रांडेड किया गया।

[ad_2]