Madhya Pradesh Survey: मध्य प्रदेश में किसे बनना चाहिए मुख्यमंत्री? शिवराज और कमलनाथ में किसने मारी बाजी

Madhya Pradesh Survey: मध्य प्रदेश में किसे बनना चाहिए मुख्यमंत्री? शिवराज और कमलनाथ में किसने मारी बाजी


ऐप पर पढ़ें

Madhya Pradesh NDTV CSDS LOKNITI Opinion Poll: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रखी है। दोनों की कोशिश अपना वोट बैंक बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा नए वोटरों को जोड़ने की है। राज्य में इस बार दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर है।

बीजेपी जहां सरकार में है वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी के दावे कर रही है। दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बीच प्रदेश में एक दिलचस्प सर्वे आया है। इस बार किसकी सरकार बनेगी? इसे लेकर कई ओपिनियन पोल किए गए हैं। शनिवार को एक एनडीटीवी सीएसडीएस लोकनीति ओपिनियन पोल की रिपोर्ट सामने आई है। 

इस सर्वे में पूछा गया कि मध्य प्रदेश की जनता किसे मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है? इसके मुताबिक, पहले सवाल के जवाब में शिवराज के लिए खुश होने की वजह है, क्योंकि सूबे की 38 फीसदी जनता उनके साथ है। वहीं, 34 फीसदी कमलनाथ को बतौर सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं।

इसके अलावा सिंधिया घराने के उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य को राज्य की चार फीसदी जनता और नरेंद्र सिंह तोमर को दो फीसदी जनता ही मुख्यमंत्री की कमान सौंपना चाहती है। वहीं, इस ओपिनियन पोल के अनुसार, प्रदेश में लगभग 27 फीसदी लोग शिवराज सरकार के काम से पूरी तरह से संतुष्‍ट हैं। जबकि 34 फीसदी कुछ हद तक संतुष्ट हैं। कुल मिलाकर 61 प्रतिशत लोग शिवराज सरकार के काम से संतुष्‍ट हैं। 

बता दें कि साल 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो उसमें बीजेपी को 56 सीटों का नुकसान के साथ कुल 109 सीटें मिली थी। जबकि कांग्रेस को कुल 114 सीटें हासिल हुई थी। जबकि बीएसपी को दो सीटें मिली थी। इस साल कांग्रेस करीब 15 सालों के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और करीब डेढ़ साल सत्ता में रही। हालांकि, इसके बाद हुए उलटफेर के चलते बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई थी जिसमें कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा रोल निभाया था।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here