Archive MP के कटनी में चूना भट्ठे में जलता मिला मैनेजर का शव, पुलिस ने आग बुझाकर निकाली लाश; पेमेंट करने पहुंचे थे फैक्ट्री June 20, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक मैनेजर को दर्दनाक मौत देने का मामला सामने आया है। पिटाई के बाद मैनेजर को जिंदा चूना भट्ठी में डाल दिया गया। पुलिस ने आग बुझाकर अधजली लाश बरामद की है।