मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कट्टर समर्थक और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद जाफर (Syed Zafar) ने आज पार्टी को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया।
राजधानी भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने सैय्यद जाफर समेत कांग्रेस के कई नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। जाफर के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. रामसखा वर्मा भी अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। छिंदवाड़ा के मूल निवासी जाफर को कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का करीबी माना जाता था।
कमलनाथ के लिए गढ़ बरकरार रखने की जंग,14 चुनाव में से बस 1 बार जीती BJP
राज्य में इन दिनों लगातार कांग्रेस के नेता पार्टी का साथ छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसके पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रह चुके वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भी कई पूर्व विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से 13 मई के बीच चार चरणों में होंगे चुनाव
मध्य प्रदेश में इस बार 19 अप्रैल से 13 मई के बीच चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी। वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है।
पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें सीधी, शहडोल (अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए सुरक्षित), मंडला (एसटी) और बालाघाट जैसी प्रमुख सीटें शामिल हैं।
वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़ (अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल (एसटी), बुंदेलखण्ड का हिस्सा, विंध्य और मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्रों में मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में, चंबल-ग्वालियर अंचल की 8 सीटों और बुंदेलखंड और मध्य क्षेत्रों के शेष हिस्सों में 7 मई को मतदान होगा। इनमें प्रमुख सीटें गुना और विदिशा के साथ-साथ मुरैना, भिंड (एससी), ग्वालियर, सागर, भोपाल और राजगढ़ शामिल हैं।
चौथे और अंतिम चरण का मतदान 13 मई को होगा, जिसमें 8 लोकसभा सीटें शामिल होंगी। इनमें से अधिकांश मालवा-निमाड़ क्षेत्र में हैं। ये आठ सीटें देवास (एससी), उज्जैन (एससी), मंदसौर, रतलाम (एसटी), धार (एसटी), इंदौर, खरगोन (एसटी) और खंडवा हैं।