MP में कोहरे का कहर, ठंड के बीच बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट; इस दिन मिलेगी राहत

MP में कोहरे का कहर, ठंड के बीच बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट; इस दिन मिलेगी राहत


ऐप पर पढ़ें

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड़ी पड़ रही है। सूबे के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल आज सुबह कोहरे की मोटी चादर में लिपटी रहा। वहीं, पश्चिमी हिस्सों में भी कोहरे का कहर जारी है। इस बीच 20 जनवरी तक के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। सभी स्कूल अब सुबह 10 बजे खुलेंगे।

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जनवरी तक सूबे में मौसम खराब रह सकता है। IMD ने आज और कल बारिश और ओले पड़ने के आसार जताए हैं। इस बीच आसमान में गरज भी हो सकती है। आज सुबह घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई है।

सोमवार देर रात सूबे के उत्तरी हिस्से ग्वालियर, भिंड और रायसेन में हल्की बारिश हुई है। 8 दिन बाद इंदौर में आज हल्की धूप खिली है। मौसम विभाग ने आज उज्जैन संभाग और मालवा क्षेत्र में ओलावृष्टि की संभावना है। IMD के मुताबिक एक वेदर सिस्टम मध्य प्रदेश में एक्टिव हो रहा है। सूबे में ये सिस्टम अगले 2 दिन तक एक्टिव रह सकता है। स्थानीय मौसम कार्यालय की जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश हो सकती है।

कोहरे और ठंड के चलते सूबे में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अगले कुछ दिन और कड़ाके की ठंड के आसार हैं। ऐसे में स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। वहीं, राजमार्गों पर एक्सीडेंट से बचने के लिए वाहनों की स्पीड कम करने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने सूबे में ठंड का अलर्ट भी जारी किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here