MP में भारी बारिश से हाहाकार! कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया अलर्ट; कब थमेगा पानी?

MP में भारी बारिश से हाहाकार! कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया अलर्ट; कब थमेगा पानी?


MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। सूबे के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं, नदियां उफान पर चल रही हैं। बाढ़ प्रभवित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। उज्जैन, इंदौर समेत कई बड़े शहरों में रिहायशी इलाकों में पानी भरने के साथ-साथ मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं। MP में बारिश का दौर थमने को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। IMD के मुताबिक अगले 24 घंटे बारिश जारी रहेगी। कई जिलों में 8 इंच से भी अधिक बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में उठे स्ट्रांग सिस्टम की वजह से हो रही बारिश की सोमवार देर शाम से थमने की संभावना जताई गयी है।

दो दिन से हो रही झमाझम बारिश से सूबे के 13 जिले सूखे प्रभावित (रेड जोन) से बाहर निकल आए हैं। सूबे की नदियां नर्मदा, शिप्रा, कालीसिंध, चंबल समेत अपने रौद्र रूप में हैं और इसके चलते कई बांधों के गेट को खोलना पड़ा है। वहीं राजधानी भोपाल समेत इंदौर, बैतूल, छिंदवाड़ा में बारिश ने सितंबर के अबतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उज्जैन में शिप्रा नदी का पानी कई मंदिरों और रिहायशी इलाकों में घुस गया है। गौरतलब हो शनिवार को धार, खंडवा, इंदौर समेत प्रदेश के 20 जिलों में जमकर बारिश हुई है। आज भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 

IMD का अलर्ट

रेड अलर्ट- सूबे के इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम और धार जिले में आज भी  बारिश का रेड अलर्ट है।अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है।

ऑरेंज अलर्ट- उज्जैन, मंदसौर, खरगोन और बड़वानी में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे में सवा 4 से 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है।

यलो अलर्ट- नीमच, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, आगर-मालवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर मध्यम से भारी बारिश होगी।

बूंदाबांदी और हल्की बारिश- सूबे की राजधानी भोपाल, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, मुरैना, ग्वालियर, रायसेन, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, छतरपुर, दतिया और भिंड जिले में हल्की बारिश के आसार है। 

खंडवा: डैम के खोले गए गेट

MP के खंडवा में पिछले 3 दिन से हो रही झमाझम बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर है। खंडवा में इंदिरा सागर और ओमकारेशवर बांध के गेट एहतियाती तौर पर खोल दिए गए है। सूबे के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद डैम में तेजी पानी बढ़ रहा है।

कल से राहत के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी सोमवार शाम से बारिश का दौर थम सकता है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा तट के आसपास से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र), साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने और मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसके चलते खासकर नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हुई है।

बड़वानी में पलटी रेस्क्यू बस, 2 की मौत

मध्य प्रदेश के बड़वानी में शनिवार देर रात एक दुखद हादसा हो गया। बारिश के चलते ग्रामीणों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने वाली बस नदी पर बने रपट पर फिसल कर पलट गई। हादसे में एक बालिका सहित एक बुजुर्ग की मौत हो गई, तो वहीं कुछ लोग घायल भी बताये जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर अफरा तफरी का माहौल है, तो वहीं घायलों का सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

घटना को लेकर बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में 15 से 17 यात्री सवार थे। जिन्हें जल स्तर बढ़ने पर रेस्क्यू कर लाया जा रहा था। इस दौरान दुर्घटना के चलते दो लोगों की मौत हो गई । शेष सभी सवारों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here