MP के शिवपुरी में बैंक में लगी आग, धू-धू कर जलने लगा रिकॉर्ड रूम; भेजी गईं दमकल की गाड़ियां

MP के शिवपुरी में बैंक में लगी आग, धू-धू कर जलने लगा रिकॉर्ड रूम; भेजी गईं दमकल की गाड़ियां

[ad_1]

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बैंक में आग लग गई है। हादसे के बाद बैंक का रिकॉर्ड रूम जलने लगा है। जानकारी के मुताबिक, आग शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक में लगी है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गईं हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

सुबह साढ़े सात बजे मिली आग लगने की सूचना

शिवपुरी के एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि आग कैसे लगी है यह अभी पता नहीं सका है। वहीं इस हादसे में कितना और क्या नुकसान हुआ है यह आग पर काबू पाने के बाद ही पता चल सकेगा। अधिकारी ने बताया कि सुबह 7:30 बजे बैंक के गार्ड ने बैंक प्रबंधन को आग लगने की सूचना दी थी।

जहां लगी आग, वहां रखा है 50 साल पुराना रिकॉर्ड

एसडीएम उमेश कौरव ने आगे बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग को बुझाने का प्रयास जारी है। पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी गई जो जांच करेगी की आग लगने के कारण क्या है। बैंक के अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि जिस जगह आग लगी है वहां बैंक का 50 वर्ष पुराना रिकॉर्ड रखा जाता था। यह भाग कभी-कभी ही खोला जाता था।

[ad_2]