MP में बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम

MP में बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम

[ad_1]

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के बुधनी विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल और विजयपुर में मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बारे में कांग्रेस के केंद्रीय संगठन ने सूचना दी। कांग्रेस की हाईकमान द्वारा जारी की गई सूचना में एमपी और असम में होने वाले उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की गई थी। आपको बता दें कि इससे पहले कल शनिवार को बीजेपी ने भी इन दोनों सीटों से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। इन दोनों ही क्षेत्रों में नामांकनपत्र दाखिले का कार्य प्रारंभ हो गया है और मतदान 13 नवंबर को होगा।

पहले थे बसपा के साथ, अब थामा कांग्रेस का हाथ

मुकेश मल्होत्रा की आदिवासियों के बीच खासी पैठ मानी जाती है और वे वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे। तब वे तीसरे नंबर पर रहे थे। उस समय वहां पर कांग्रेस के टिकट पर रामनिवास रावत विजयी हुए थे, जो अब भाजपा में आ गए हैं और भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

बुधनी में मामा के करीबी से होगा कांग्रेस का मुकाबला

बुधनी में पूर्व मंत्री श्री पटेल का मुकाबला भाजपा के रमाकांत भार्गव के साथ होगा, जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नजदीकी माने जाते हैं और विदिशा से सांसद भी रह चुके हैं। बुधनी में श्री चौहान के सांसद बनने के बाद विधायक पद से त्यागपत्र देने के कारण उपचुनाव हो रहा है।

[ad_2]