[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मेधावी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को और निखारने और टॉपर्स को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं चलाती हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 12वीं में 75 फीसदी से अधिक लाने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए फ्री लैपटॉप देने की घोषणा की है। इसके लिए सरकार प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान योजना लाई है, जिससे ऐसे स्टूडेंट्स की प्रतिभा और निखरे। आपको बता दें कि सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए थे। सीएम आज प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में सभी स्टूडेंट्स के अकाउंट में लैपटॉप की राशि यानी 25000 रुपए ट्रांसफर करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के लाल परेड ग्राउंड इस समारोह में एक क्लिक करेंगे और स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में लैपटाॅप के लिए राशि 25 हजार रुपए ट्रांसफर हो जाएगी। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षाओं में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2023 से शुरू होकर 27 मार्च 2023 तक चली थीं। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारंभ होकर 5 अप्रैल तक चली थीं।
[ad_2]