ऐप पर पढ़ें
एमपीबीएसई जल्द ही कक्षा 5वीं, 8वीं के नतीजे घोषित करेगा। कक्षा 10 और 12 के नतीजे 20 अप्रैल के बाद आने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई)आज कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है। रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाएगा। घोषित होने पर छात्र एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के नतीजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा। आधिकारिक तौर पर अभी कोई तारीख सामने नहीं आईहै, लेकिन कहा जा रहा है कि नतीजे 20 अप्रैल के बाद घोषित किए जा सकते हैं। सूत्रों के हवाले से सूचना है कि एमपी बोर्ड की रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद या अप्रैल के आखिरी महीने में जारी किया जा सकता है। एमपी बोर्ड स्टूडेंट्स को नतीजे जारी होने की तारीख और समय की घोषणा पहले ही दे देगा। सूत्रों की मानें तो दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट अप्रैल के आखरी सप्ताह में आ सकता है। इसकी डेट हालांकि अभी फाइनल नहीं हुई है मगर कॉपियों का सारा काम पूरा हो चुका है। सभी जगह से मार्क्स आ गए हैं और रिजल्ट्स इन दिनों कंपाइल हो रहा है। संभावना है कि 24 अप्रैल तक यह रिजल्ट आ सकता है।
एमपी बोर्ड रिजल्ट यहां चेक कर सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए। 10वीं में 476339 छात्राएं व 515762 छात्र सम्मिलित हुए। 12वीं में 361360 छात्राएं और 386878 छात्र सम्मिलित हुए। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक हुई।