ऐप पर पढ़ें
MP Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शाम को पांच बजे तक होगा। तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में तीन दिग्गजों- मामा शिवराज सिंह चौहान, महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजा दिग्विजय सिंह की साख दांव पर है। राजगढ़ सीट पर दिग्विजय सिंह और रोडमल नागर के बीच मुकाबला है। गुना सीट पर भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह आमने-सामने हैं। वहीं, विदिशा सीट पर शिवराज सिंह के सामने कांग्रेस के चौहान के प्रताप भानु शर्मा ताल ठोक रहे हैं।
सिंधिया ने सोमवार को ग्वालियर में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर और भोपाल संभाग (तीसरे चरण में मतदान) की सभी सीट पर भाजपा का झंडा लहराएगा।’ सिंधिया पहली बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपनी पारंपरिक गुना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की नौ लोकसभा सीट- मुरैना, भिंड (आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (आरक्षित) से चुनाव लड़ रहे 127 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला आज 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे। यहां पढ़ें इससे जुड़े सभी अपडेट्स-
Live Updates:
7.42 AM: पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के जैत गांव में अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। आज वोटर्स उनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे।
7.36 AM: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी, शिवराज सिंह चौहान ने सभी वोटर्स से अपील करते हुए कहा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि चुनाव लोकतंत्र का ‘महोत्सव’ है। मतदान लोकतंत्र के प्रति हमारे समर्पण का प्रतीक है…मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मतदान करें।’
7.32 AM: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो सीट से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने भोपाल के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। बीजेपी ने भोपाल से आलोक शर्मा को तो कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है। भाजपा की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस क्षेत्र से मौजूदा सांसद हैं।
7.25 AM: मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने घिरोना हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।
7.20 AM: लोकसभा की नौ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।