MP Rain Alert: मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, चार जिलों में IMD का अलर्ट, इस दिन बदलेगा मौसम

MP Rain Alert: मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, चार जिलों में IMD का अलर्ट, इस दिन बदलेगा मौसम

[ad_1]

Madhya Pradesh Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में मॉनसून का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। इसके साथ ही तवा और बरगी डैम से पानी छोड़े जाने की वहग से नर्मदा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया है। इसके कारण यह खतरे के निशान से पांच मीटर है। उधर, शिवपुरी जिले में क्वारी नदी उफ़ान पर है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को रीवा, सागर और शहडोल संभाग और इनसे लगे जिलों में तेज बारिश होने के आसार है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से में एक्टिव था। यही सिस्टम कमजोर होकर आगे दक्षिण उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ गया है। इसका असर ग्वालियर-चंबल में रहा। अब यह सिस्टम और कमजोर पड़ जाएगा। इससे मौसम शुष्क पड़ जाएगा।

इसके अलावा प्रदेश के शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह और छतरपुर में हल्की बारिश के आसार हैं। नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक की गतिविधि हो सकती है। बुधवार को छतरपुर के नौगांव में 12 मिली मीटर पानी बरस गया। सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक रीवा में 7, ग्वालियर में 5.8, खजुराहो में तीन, शिवपुरी में तीन, सीधी में दो, मलाजखंड में दो, धार में दो, दमोह में एक, पचमढ़ी में 0.6, बैतूल में 0.2, भोपाल में 0.3, नर्मदापुरम में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। 

प्रदेश के 24 जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को बड़वानी से 5 किलोमीटर दूर राजघाट पर नदी का जलस्तर 131.90 मीटर पर पहुंच गया है। नदी खतरे के निशान से 8.6 मीटर ऊपर बह रही है। हालांकि सिस्टम में जल्द बदलाव होंगे। इसके बाद 5 से 6 दिनों के बाद एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों पर विराम लगेगा। बैराड़ संबलगढ़, विजयपुर, पोहरी, शिवपुरी, भितरवार, कोलारस, लहर, इंदरगढ़, राजनगर, मोहनगढ़, बमोरी, करहल, किन्नौर में 40 से लेकर 110 मिली मीटर तक बारिश रिकार्ड की गई है।

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here