MP Weather: एमपी पर मॉनसून मेहरबान, 24 घंटे में कई इलाकों में बरसे बदरा; आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

MP Weather: एमपी पर मॉनसून मेहरबान, 24 घंटे में कई इलाकों में बरसे बदरा; आज कैसा रहेगा मौसम का हाल


ऐप पर पढ़ें

MP Weather: दक्षिण पश्चिम मॉनसून के सक्रिय रहने के चलते मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश का क्रम पिछले कुछ दिनों से जारी है और आज भी कई स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून प्रदेश में सक्रिय और अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के चलते पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के बैतूल, भोपाल, उज्जैन, खजुराहो, मंडला और उमरिया सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुयी। 

इस बीच कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई तो वहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी। राजधानी भोपाल में कल धूप छांव के बीच दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हुयी। इसके चलते उमस से राहत रही। पिछले चौबीस घंटों के दौरान बैतूल में सर्वाधिक 42.6 मिलीमीटर (मिमी) वर्ष रिकार्ड की गयी। वहीं मंडला में 35.8 मिमी, छतरपुर जिले के खजुराहो में 29.4 मिमी, उज्जैन में 15.6 मिमी, उमरिया में 14.8 मिमी और भोपाल में 9.5 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हुयी।

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और पश्चिम मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून कल से और सक्रिय होगा और 11 जुलाई से प्रदेश के अनेक स्थानों पर तेज बारिश के आसार हैं। राजधानी भोपाल तथा इसके आसपास के क्षेत्र में कल दिन भर रुक-रुक कर हुयी बारिश के बाद आज सुबह मौसम साफ रहा और धूप खिल गयी, लेकिन इसके बाद आसमान में बादल छा गए। अगले 24 घंटे के दौरान यहां हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।