[ad_1]
MP Weather: मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सूबे में पिछले दिनों झमाझम बारिश हुई है। एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। आज और अगले 2 दिन बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है। भारी बारिश का दौर फिर 15 सितंबर से जोर पकड़ सकता है। मौसम विभाग ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
सूबे में सोमवार रात ग्वालियर में तेज बारिश हुई। सोमवार देर रात तक सागर, जबलपुर समेत 11 जिलों में बारिश हुई। अगले 2 से 3 दिन बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में सिस्टम थोड़ा स्लो पड़ गया है। ऐसे में हल्की बारिश के ही आसार हैं और 15 सितंबर के बाद से एक बार फिर जोरदार बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक 15 से 21 सितंबर तक झमाझम पानी गिर सकता है।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आज डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर और उमरिया जिलों में बिजली की गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल समेत सूबे के बड़े शहरों इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा। लोकल सिस्टम बनने से हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
बारिश के आंकड़े में 2 फीसदी बढ़ोत्तरी
मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। अगस्त बीत जाने के बाद कई जिले रेड जोन में थे। इसको लेकर CM शिवराज ने महाकाल उज्जैन में पूजा अर्चना भी की थी। बीते हफ्ते हुई बारिश के चलते कई जिले रेड जोन से बाहर आ गए है। औसतन आंकड़े के मुताबिक बारिश में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि इस साल 1 जून से 11 सितंबर तक औसत 30.09 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 34.19 इंच बारिश होना चाहिए थी।
प्रदेश में बारिश के वितरण की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। जिले में अब तक 45 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।वहीं दूसरे नंबर पर सिवनी जिले में 40.74 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, कम बारिश से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना शामिल हैं। यहां इस सीजन अबतक 20 इंच से कम ही बारिश हुई है।
रेड जोन में अब भी 19 जिले
4 सितंबर के बाद हुई बारिश के बाद सूबे में हालत में सुधार आया है। प्रदेश के कई जिले जो पहले रेड जोन में थे, अब हालत सामान्य हैं। इसके बावजूद सूबे के 19 जिले अभी भी रेड जोन में ही हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी नीमच, मंदसौर, झाबुआ, आलीराजपुर, धार, खरगोन, खंडवा, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, भोपाल, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और बालाघाट जिले कम बारिश से प्रभावित हैं।
[ad_2]