MP Weather News Hindi: भोपाल-इंदौर, उज्जेन समेत एमपी में 5 दिन कैसे रहेगा मौसम? सामने आया बड़ा अपडेट 

MP Weather News Hindi: भोपाल-इंदौर, उज्जेन समेत एमपी में 5 दिन कैसे रहेगा मौसम? सामने आया बड़ा अपडेट 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के साथ ही तेज बारिश का दौरा जारी हो गया है। एमपी के कई जिलों में बारिश के बौछारों से मौसम सुहावना हो गया है। तो दूसरी ओर, मौसम विभाग ने भारी बारिश पर अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।   मॉनसून की जोरदार एंट्री होने के साथ ही एमपी की राजधानी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, दमोह, नर्मदापुरम, इंदौर आदि जिलों में जमकर बारिश हो रही है।

बारिश के बाद लोगों को जून की भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है। लेकिन, बारिश की वजह से लोगों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। शहरों में जलभराव की वजह से लोगों की मुसीबतें भी गईं थीं। हालांकि, बारिश थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

एमपी में जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। एमपी के कई जिलों में अगले चार से पांच दिनों में आसमान से मेघ जमकर बरसेंगे। आईएमडी की ओर से गरज-चमक, आंधी की भी चेतावनी जारी की है। जबलपुर, उज्जैन आदि जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। 

आकाशीय बिजली-तेज बारिश को लेकर अलर्ट

मध्य प्रदेश में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की बात मानें तो विदिशा, गुना, रायसेन,नर्मदापुरम, दमोह,शाजापुर आदि शहरों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।  इसी के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने या फिर गिरने की भी चेतावनी जारी की है। 

बारिश के बाद कई शहरों में तापमान में गिरावट

एमपी के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मॉनसूनी बरसात की वजह से कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन आदि शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को जून की भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है।

[ad_2]