MP Weather Update: इंदौर और भोपाल में तेज बारिश, मध्य प्रदेश के 27 जिलों में Heavy Rain का अलर्ट

MP Weather Update: इंदौर और भोपाल में तेज बारिश, मध्य प्रदेश के 27 जिलों में Heavy Rain का अलर्ट

[ad_1]

मौसम वैज्ञानियों के अनुसार मुरैना, अलीराजपुर, ग्वालियर, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, सतना, रीवा, सीहोर, रायसेन, बैतूल, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, बुराहनपुर, मऊगंज, बड़वानी, धार में तेज बारिश हो सकती है। वहीं बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी।

भोपाल में गुरुवार को कई क्षेत्रों में हुई बारिश

भोपाल में गुरुवार को कई क्षेत्रों में बारिश हुई। कोलार, रोहित नगर, बावड़िया कला, अवधपुरी, जगदीशपुर, एमपी नगर सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई। सुबह, दिन व शाम के समय अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हुई।

naidunia_image

कहीं हल्की तो कहीं तेज बूंदाबांदी हुई। साथ ही दोपहर 12 से चार बजे के बीच एमपीनगर, शिवाजी नगर सहित कुछ अन्य स्थानों पर धूप भी निकली। लोगों को उमस से गर्मी का सामना भी करना पड़ा।

naidunia_image

24 व 25 को भोपाल सहित 31 जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 24 और 25 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, सागर संभाग के 31 जिलों में भारी बारिश होने के आसार रहेंगे। मौसम वैज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को कम दवाब क्षेत्र सक्रिय होने से भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। साथ ही साइक्लोनिक सिस्टम के कारण भी 24 और 25 को भारी बारिश होने का दौर बना रहेगा।

[ad_2]