ऐप पर पढ़ें
MP Weather Update: मॉनसून के दस्तक देने के साथ् ही कई जिलों में बारिश का दौर भी लगातार जारी है। बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। एमपी मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की ओर से आज 11 जुलाई को एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश में बारिश का दौर फिलहाल तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ीं है तो दूसरी, कुछ जिलों में उमस से लोगों का जमकर पसीना भी निकल रहा है।
क्या है 11 जुलाई का मौसम
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। पूर्वानुमान के अनुसार, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, बैतूल, रीवा, नर्मदापुरम, मंडला, पन्ना, रतलाम, ग्वालियर, धार, बुरहानपुर, खंडवा आदि में 11 जुलाई गुरुवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा।
इन जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की ओर से कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कुछ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। एमपी की राजधानी भोपाल सहित जबलपुर, उज्जै, इंदौर सहित अन्य जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ इन जिलों में हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।
नदियां-नाले उफान पर
मध्य प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। बारिश के बाद नदियां और नाले उफान पर हैं। प्रशासन की ओर से मुनादी कर लोगों को तटीय इलाकों और नदियों के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि भारी बारिश के समय पर सतर्क रहें।