NEET परीक्षा के इस सवाल का CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिया जवाब, बताया कौन सा था सही ऑप्शन

NEET परीक्षा के इस सवाल का CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिया जवाब, बताया कौन सा था सही ऑप्शन


ऐप पर पढ़ें

Supreme Court Hearing: NEET-UG यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के एक खास सवाल को लेकर जारी चर्चा पर सुप्रीम कोर्ट ने विराम लगा दिया है। अदालत ने साफ कर दिया है कि नेशनल टेस्टिंग सेंटर (NTA) की तरफ से दिया गया जवाब सही था। दरअसल, इस संबंध में उच्चतम न्यायालय ने IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स से एक रिपोर्ट मांगी थी।

क्या था मामला

NEET परीक्षा को लेकर जारी सुनवाई के दौरान 711 अंक हासिल करने वाले याचिकाकर्ता ने एक अस्पष्ट विकल्पों वाले खास प्रश्न पर आपत्ति जताई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, याचिकाकर्ता का कहना था कि NCERT के अपडेट एडिशन के हिसाब से उस सवाल का ऑप्शन 4 सही जवाब था। हालांकि, जिन छात्रों ने ऑप्शन 2 चुना, उन्हें भी ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, क्योंकि NCERT के पिछले एडिशन्स के हिसाब से वह सही उत्तर था।

इसके बाद IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की एक कमेटी गठित हुई, जिसने जांच के बाद अदालत में रिपोर्ट जमा की थी। दरअसल, शीर्ष न्यायालय ने ही IIT दिल्ली से एक पैनल गठित करने के लिए कहा था, जो इस सवाल के जवाब को लेकर अपना मत सामने रख सकें। इसके बाद एक्सपर्ट्स ने मिलकर याचिकाकर्ता की तरफ से घेरे में लाए गए सवाल और उसके संबंधित विकल्पों की जांच की थी।

क्या बोले CJI

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘समिति का साफतौर पर कहना है कि सिर्फ एक ही ऑप्शन था, जो कि ऑप्शन 4 था। ऐसे में अपने आंसर की में NTA सही था।’ दरअसल, सुप्रीम कोर्ट पेपर लीक समेत की मुद्दों को लेकर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। इनमें कई याचिकाओं में दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग भी की गई है।