[ad_1]
भारतीय मूल की नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, वह एक और एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में ‘फंस’ गई हैं। सुनीता और विल्मोर जून के पहले हफ्ते में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गए थे, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में दिक्कत आने की वजह से अब दोनों स्पेसएक्स क्रू-9 स्पेसक्राफ्ट के जरिए अगले साल फरवरी में वापस आ पाएंगे। इस मिशन के लिए अंतरिक्ष में जाने वाले क्रू-9 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। क्रू-9 को पहले 25 सितंबर को स्पेस के लिए लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसमें एक दिन की देरी हो गई है। अब इसकी लॉन्चिंग 25 सितंबर नहीं, बल्कि 26 सितंबर को होगी। हालांकि, इससे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी को लेकर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों को अगले साल फरवरी में वापस इसी स्पेसक्राफ्ट के जरिए आना है।
नासा कमर्शियल क्रू ने एक्स पर पोस्ट किया, ”नासा और स्पेसएक्स स्पेस स्टेशन के लिए क्रू-9 की लॉन्चिंग की तारीख को 26 सितंबर से पहले टारगेट नहीं कर रहा है। इसके साथ ही, 27 और 28 सितंबर को बैकअप डेट्स के तौर पर भी रखा गया है। संयुक्त टीमें केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन पर स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 से लॉन्च से पहले प्रीलॉन्च ऑपरेशन और हार्डवेयर प्रोसेसिंग के जरिए से काम अपना जारी रखेंगी। इसके अलावा लिफ्टऑफ से पहले मौसम की निगरानी भी करती रहेंगी। वहीं, कैनेडी स्पेस सेंटर में चालक दल का आगमन अब 21 सितंबर के लिए निर्धारित है।” बता दें कि इससे पहले नासा ने क्रू-9 मिशन की लॉन्चिंग के लिए 25 सितंबर की तारीख तय की थी। अब यह 26 सितंबर कर दी गई है।
चालक दल फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 से स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए उड़ान भरेगा। स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के लिए पहले चार एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा जाना था, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया और अब दो एस्ट्रोनॉट्स ही जाएंगे। इन दो के नाम निक हेग और रोस्कोस्मोस मिशन एक्सपर्ट अलेक्सांद्र गोरबुनोव हैं। दरअसल, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को फरवरी, 2025 में इसी स्पेसक्राफ्ट के जरिए अब वापस आना है और इसी वजह से चार अंतरिक्ष यात्री की जगह दो ही भेजे जा रहे। अन्य दो, सुनीता और विल्मोर होंगे। इससे पहले, सुनीता और विल्मोर को अंतरिक्ष में ले जाने वाला बोइंग स्टारलाइनर छह सितंबर को बिना क्रू के वापस धरती पर सुरक्षित लौट आया था। अंतरिक्षयान की लैंडिंग फ्लोरिडा में हुई थी।
[ad_2]