Paris 2024: ओलंपिक मशाल थामकर गदगद हुए अभिनव बिंद्रा, बोले- ये शब्दों से परे सम्मान की बात है

Paris 2024: ओलंपिक मशाल थामकर गदगद हुए अभिनव बिंद्रा, बोले- ये शब्दों से परे सम्मान की बात है


ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को एक बड़ा सम्मान इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी से मिलने वाला है। उनको पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, लेकिन इससे पहले भी अभिनव बिंद्रा को एक सम्मान मिला है। बुधवार 24 जुलाई को वे पेरिस में ओलंपिक की मशाल लेकर नजर आए। इसको लेकर उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है, क्योंकि ये किसी सम्मान से कम नहीं है।

अभिनव बिंद्रा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपनी चार तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “कल पेरिस 2024 मशाल रिले में ओलंपिक मशाल को ले जाना शब्दों से परे सम्मान था। खेलों की भावना हम सभी में रहती है और मैं इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। आइए हम एक साथ प्रेरणा, सपने और उपलब्धि हासिल करना जारी रखें!”

व्यक्तिगत स्पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा भारत के पहले खिलाड़ी थे और अब ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड हासिल करने वाले भी वे पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इस अवॉर्ड को उस शख्स को दिया जाता है, जिसने खेलों की दुनिया में अच्छा काम इन खेलों की आगे बढ़ाने के लिए किया है। अभिनव बिंद्रा से पहले कुछ अन्य भारतीयों को ये अवॉर्ड मिला है, लेकिन वे ज्यादातर प्रशासक थे। उन्होंने ओलंपिक जैसे खेलों में हिस्सा नहीं लिया था और ना ही मेडल जीता था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित किया जाना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ‘ओलंपिक मूवमेंट’ में बिंद्रा के उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित करने का फैसला किया है। पुरस्कार समारोह ओलंपिक के समापन से एक दिन पहले 10 अगस्त को पेरिस में 142वें आईओसी सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा।