PM Samman Nidhi की 19वीं किस्त जारी, पीएम मोदी ने किये 22000 करोड़ रुपए ट्रांसफर

PM Samman Nidhi की 19वीं किस्त जारी, पीएम मोदी ने किये 22000 करोड़ रुपए ट्रांसफर

[ad_1]

केन्द्र की मोदी सरकार ने बिहार के भागलपुर से पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी कर दी है। प्रधानमंत्री ने किसानों के खातों में 220000 हजार करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर किये हैं। यह राशि पीएम ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण डीबीटी (DBT) के द्वारा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6 साल पूरे होने की तारीख पर इस योजना की 19वीं किस्त को जारी किया गया है।

यह राशि हर चार माह के अंतराल में भेजी जाती है

बता दें कि पीएम सम्मान निधि की राशि हर 4 महीने में दी जाती है। कृषि मंत्रालयों के कई प्रयासों के बाद छूटे हुए किसानों को जोड़ने के कारण इस बार 19वीं किस्त पाने वालों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हुई है। 2025 में बार देश भर में 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.80 करोड़ से ज्यादा किसानों को 19वीं किस्त का फायदा दिया गया है।

केन्द्र के नियमों के अनुसार इस योजना से जुड़े किसानों को हर साल 6,000 रुपए की राशि उनके खाते में हर चार माह के अंतराल में भेजी जाती है। इस योजना के तहत अब तक देश के 11 करोड़ किसान परिवारों को 18 किस्तों के जरिये 3.46 लाख करोड़ भेज चुके हैं।

बैंक में जाकर चेक करें मिनी स्टेटमेंट

जिन किसानों की पीएम सम्मान निधि मिल रही है वे बैंक में जाकर खाते का स्टेटमेंट ले सकते हैं। यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो आपको किस्त की राशि जरूर ट्रांसफर होती है। आप बैंक में जाकर आप पासबुक में एंट्री करवा कर यह पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में किस्त का पैसा जमा हुआ है या नहीं। आप अपने नजदीक के एटीएम पर जाकर वहां से मिनी स्टेटमेंट निकाल कर भी यह चेक कर सकती है कि इस दिनों किस तारीख को आपके खाते में कितना पैसा जमा हुआ है।

तो आप यहां कर सकते हैं शिकायत

(19th Installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त नहीं आई है तो इसमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। सम्मान निधि योजना की किस्त जारी होने के बाद खाते में राशि आने में एक से दो दिन का समय लग जाता है। यदि आपके खाते में कोई बड़ी परेशानी है तो इससे भी ज्यादा समय लग सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने खाते की गड़बड़ी को ठीक कराना होगा।

खाता सही है तो इसके बाद भी आपके खाते में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो इसके लिए आप पीएम किसान हेल्प डेस्क से संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। वहीं पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 और 155261 या टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके अपनी परेशानी बता सकते हैं। इसके अलावा pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर मेल करके भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

[ad_2]