[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। उनके इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल मच गया है। बीजेपी ने उनपर पलटवार करते हुए उन्हें कम अक्ल वाला बताया है। हालांकि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल के पनौती कहने पर उनका बचाव किया। दरअसल, राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम की भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच में उपस्थिति की वजह से दुर्भाग्य आया और हम मैच हार गए।
मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है। राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल गांधी ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसा बयान देकर अपनी ‘कम अक्ल’ का प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने कहा, गांधी ने ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल कर देश की 130 करोड़ जनता का अपमान किया है।
शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस आज अपना अस्तित्व खो रही है इसका एक बड़ा कारण राहुल गांधी और उनकी शब्दावली है।’ दूसरी ओर, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गांधी का बचाव किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘पनौती’ का क्या अर्थ है? मैंने पता लगाया। यह एक नकारात्मक शब्द है। जब कोई काम होते-होते रह जाए तो उस इंसान को ‘पनौती’ कह दिया जाता है। पनौती शब्द का इस्तेमाल उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो अपने आस-पास के लोगों के लिए दुर्भाग्य या बुरी खबर लाता है, इसीलिए इसे नकारात्मक शब्द कहते हैं। विश्व कप प्रारंभ होते ही सोशल मीडिया पर यह शब्द ट्रेंड करने लगा। यह किसके लिए कहा गया? स्टेडियम में हजारों लोग थे। भाजपा ने मोदी जी को ‘पनौती’ क्यों मान लिया? वे तो उनकी उनकी नजर में ‘विश्वगुरु’ हैं।’
[ad_2]